मथुरा में बिजली निगम के जेई प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में बिजली कर्मियों में जबरदस्त रोष है। बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। जेई प्रदीप कुमार पानीगांव सबस्टेशन पर तैनात थे। उनकी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। इस घटना में प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के विरोध में बिजलीघर पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बिजलीघर में कार्य बंद रहा। बिल जमा करने के सभी काउंटर बंद कर दिए गए। पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करे। बिजली कर्मियों ने कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किये जाते हम चैन से नहीं बैठेंगे।
विद्युत निगम के जेई की गोली मारकर हत्या