समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'जो सड़क पर आया था मरने के लिए आया था' मुख्यमंत्री जी का यह कथन पद की गरिमा के प्रतिकूल निम्नस्तरीय है। यह भाषा अलोकतांत्रिक है। जितने लोग मरे हैं वे पुलिस की गोली से मरे हैं. समाजवादी सरकार में इसके दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि जीवन में बदलाव लाने वाले काम समाजवादी सरकार में हुए थे. जो मेडिकल कॉलेज समाजवादी सरकार में बने थे उन्हें ही अपना बताने में बीजेपी संकोच नहीं कर रही है. एक्सप्रेस-वे और मेट्रो जैसी कोई चीज बीजेपी नहीं बना पाई है. समाजवादी सरकार पुनः बनने पर और भी अच्छी सुविधायुक्त अस्पताल बनाएंगे. चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जनहित के विकास कार्यों का विस्तार किया जाएगा।
अंत में यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए हम सबकी एकजुटता एवं निष्ठा आवश्यक है. जनता का भरोसा कायम रखना है. हमें सघन जनसंपर्क और सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ गांव-गांव, घर-घर समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रम और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के कार्यक्रम में अभी से लग जाना है।