गैर कोरोना रोगियों की राजधानी लखनऊ के प्रमुख अस्पतालों की ओपीडी बंद


लखनऊ। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी , बलरामपुर अस्पताल, राम मनोहर लोहिया संस्थान चिकित्सा विज्ञान, श्यामा प्रसाद सिविल अस्पताल और लोक बंधु अस्पताल कोरोनावायरस मामलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसके कारण सामान्य रोगियों के लिए इलाज नहीं हो पा रहा है।


अकेले केजीएमयू में ओपीडी में रोजाना करीब 4,000-5,000 मरीज आते हैं जबकि एसजीपीजीआईएमएस में रोजाना कम से कम 2,000, राम मनोहर लोहिया अस्पताल एक दिन में लगभग 18,000 , बलरामपुर अस्पताल में लगभग 2,000 और लोक बंधु अस्पताल में रोजाना 1,000 मरीज आते हैं। ये सभी अस्पताल अब केवल संदिग्ध या पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों को स्वीकार कर रहे हैं और आपातकालीन सेवा दे रहे हैं।