मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री अमिताभ ने मंडल के अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ प्रयागराज जं - इटावा जं सेक्शन का विंडो निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने ट्रैक के किनारे सफाई के निर्देश दिए | विंडो निरीक्षण के पश्चात इटावा जं,भरथना,अछल्दा , फफूंद, झींझक, रूरा, भाउपुर, पनकी स्टेशनों का गहन निरीक्षण तथा किमी न 1078/02 पर ट्रैक का भी निरीक्षण किया तत्पश्चात जी एम सी यार्ड तथा लोको पायलट एवं गार्ड लाबी तथा कानपुर सेंट्रल एवं फतेहपुर के मध्य स्टेशनों का भी निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान लाक डाउन के समय स्टेशन एवं सेक्शन में कार्यरत कर्मचारियों के समक्ष कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया एवं उनके निदान हेतु आश्वासन भी दिया | स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कार्यालय,रजिस्टरों का रखरखाव,सेफ्टी उपकरण, स्टेशन पर स्वच्छता, पेय जल एवं अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और सभी कर्मचारियों को साबुन से हाथ धुलकर, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के पश्चात ,मास्क लगा कर सावधानी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया और स्टेशन पर मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर की उपलब्धतता की जानकारी भी प्राप्त किया यद्यपि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी मास्क पहनकर सावधानी पूर्वक कार्य कर रहे थे | सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क लगाकर ही बाहर निकलें | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री मन्नू प्रकाश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/सम. श्री सौरभ श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ परिचालन श्री राहुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ टीआरडी श्री दिवाकर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/कानपुर श्री आशीष कुमार सक्सेना ,श्री ऋषि कुमार श्रीवास्तव ,श्री पी के मिश्र ,श्री पी के शाक्य,डा राकेश निगम,श्री एच एस उपाध्याय तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
कोरोना वायरस से बचाव हेतु यद्यपि संपूर्ण देश में यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद है लेकिन आवश्यक सामग्री जैसे सब्जी, फल, दूध, दवाइयां ,कोयला आदि की आपूर्ति बनाए रखने हेतु माल गाड़ियों एवं अति आवश्यक सामग्रियों के परिवहन हेतु पार्सल गाड़ियों का भी संचालन किया जा रहा है | लाक डाउन के समय यात्री गाड़ियों के परिचालन बंद होने के कारण ट्रैक अनुरक्षण, सिग्नल एवं ओ एच ई का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिससे लाक डाउन की समाप्ति के पश्चात यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ियों का तीव्र गति से संचालन सुनिश्चित किया जा सके | कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाक डाउन के कारण जब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसे समय में लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर , ट्रैक मेंटेनर एवं परिचालन से जुड़े अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए माल गाड़ियों का संरक्षित संचालन किया जा रहा है...
...