वेब रेडियो नाग पोस्ट पर आज 28-04 -2020 को प्रमुख ख़बरें

 



1  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 29974,  937 लोगों को हो चुकी है मौत। पिछले 24 घंटे में आए 1543 नये मामले।


2  उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1612, 31 लोगों गयी जान।  400 लोग हो चुके हैं स्वस्थ।


3  देश के 15 जिलों पर निर्भर करेगी कोरोना वायरस की हार। नीति आयोग के सीईओ ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत 15 शहरों को बताया  हाई केस लोड।


4  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के इलाज का पुख्ता सबूत नहीं! थेरेपी अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज पर।


5   1 साल तक कोई स्कूल नहीं बढ़ा सकेगा फीस। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जारी किये निर्देश।


6  कोरोना संकट में उत्तर प्रदेश के 7 जिले बने सरकार के लिए सिरदर्द। आगरा कानपुर लखनऊ सहारनपुर गौतम बुध नगर मुरादाबाद फिरोजाबाद मेरठ में है 100 से ज्यादा कोरोना के मामले।


7  देश के बैंकों ने 50 बड़े डिफाल्टर का 68607 करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में डाला। विलफुल डिफॉल्टर में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी शामिल। आरबीआई ने आरटीआई  के तहत दी जानकारी।


8 और  आरबीआई के खुलासे पर राहुल गांधी का सियासी हमला । बोले  बीजेपी ने संसद में सच को छुपाया।