आज 06-05-2020 की प्रमुख ख़बरें


1  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 49391, 1694 लोगों की हो चुकी है मौत। 14182 लोग हुए हैं स्वस्थ।


2  उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव हुए 2880, 56 लोगों की जा चुकी है जान 987 लोग हो चुके हैं ठीक।


3  जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में कश्मीर का हिजबुल कमांडर रियाज नायकू समेत मारे गए तीन आतंकी।


4  उत्तर प्रदेश में 69 हजार  शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनाया फैसला। सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत के काट आफ के जरिए होगी नियुक्ति।सरकार 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया करे पूरी।


5   केंद्र सरकार ने डीजल - पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। उधर राज्य सरकारें भी बढ़ा रही है डीजल -पेट्रोल पर वैट। हालाकि  केंद्र ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में बढ़त का ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर।


6  उत्तर प्रदेश में भी डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ी।  पैट्रोल 2 प्रति लीटर व  डीजल 1 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा।आज रात 12:00 बजे से नई दरें होंगी लागू।


7  कोरोना आपदा के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल -डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने के फैसले को राहुल गांधी ने बताया गलत। ट्वीट करके कहा यह तो दाम कम करने का है समय।


8  लॉक डाउन के बीच  कारोबारियों को मिली राहत। 30 सितंबर तक बढ़ाई गई वर्ष 2019 - 20 की सालाना जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारीख।


9  और   खोली जाएंगी उत्तर प्रदेश के ग्रीन व ऑरेंज जॉन की स्टेशनरी की दुकानें । सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जरूरी निर्देश।