टुडे न्यूज़


1  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 78,003,  2,549 लोगों की हो चुकी है मौत। वहीं 26,234 लोग हुए हैं ठीक।


2  दिल्ली में कोरोना का कहर जारी पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव आए 472  नए मामले। कुल संक्रमितों की संख्या हुयी 8 हजार के पार ।


3    केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त हुयी जारी। प्रवासी श्रमिकों को मुक्त में मिलेगा 2 माह तक 5 किलो गेहूं व चावल।


4   ढाई करोड़ किसानों को मिलेगी दो लाख करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा। राहत पैकेज के दूसरे पार्ट में वित्त मंत्री का एलान।


5  वित्त मंत्री ने कहा, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी अब नियोक्ता देगा नियुक्त पत्र। न्यूनतम वेतन पर भी रखी जाएगी नजर।


6  वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना देश के हर राज्य में होगी लागू। वित्त मंत्री ने की घोषणा।


7   सरकार लाएगी अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम। शहरी गरीबों व प्रवासी श्रमिकों को मिलेंगे सस्ते किराए पर घर।  आत्मनिर्भर भारत राहत पैकेज के दूसरे पार्ट में वित्त मंत्री का ऐलान।


8  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जारी रह सकता है वर्क फ्रॉम होम। डीओपीटी ने मंत्रालयों से मांगा  सुझाव।


9  भारतीय रेल का दावा। अब तक 800 ट्रेनों से 10 लाख श्रमिकों को पहुंचाया उनके गृह राज्य।


10  और   कोरोना वायरस के कारण दुनिया की 50 फ़ीसदी आबादी घरों में कैद। कौराना से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा हुया 43 लाख के पार। महामारी की चपेट में आने से पूरी दुनिया में हो चुकी है करीब 3 लाख  लोगों की मौत। अमेरिका की जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के सिस्टम फॉर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट  ने जारी की रिपोर्ट।