टुडेस न्यूज़


1  देश में कोरोना संकृमितों की संख्या हुई 81970,  2649 लोगों की हो चुकी है मौत। पिछले 24 घंटे में आए 3967 नए मामले।


2  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, देश में कोरोना टेस्ट की संख्या 20 लाख के पार। मई के अंत तक रखा था इतना लक्ष्य।


3  खांसी जुकाम बुखार की दवा लेने वालों की रोजाना डिटेल देंगे मेडिकल स्टोर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का फरमान।


4  इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश। लॉक डाउन में यूपी के बाहर से  आने वाले हर व्यक्ति की बने सूची। स्वास्थ्य की निगरानी के लिए अधिकारी की हो तैनाती। कोरिन टायन  सेंटरों की दुर्दशा पर की गई एक  जनहित याचिका पर कोर्ट ने दिया आदेश।


5  सुप्रीम कोर्ट में इस साल सिर्फ 2 हफ्ते की होंगी गर्मियों की छुट्टियां। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी रहेगी सुनवाई।


6  गुजरात के भरूच में फंसे प्रवासी मजदूरौं की पुलिस के साथ झड़प। पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले।


7    ऐमेज़ॉन प्राइम व  व अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी गुलाबो सिताबो समेत सात फिल्में। थिएटर मालिकों ने जताया ऐतराज।


8  भारत में बनी *कोविड कवच एलिसा*  टेस्ट किट को आईसीएमआर की मंजूरी। किट के पहले बैच से 69 जिलों के 24 हजार लोगों की होगी जांच। जायडस  कैडिला कंपनी ने बनाई है किट।


9  वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका के न्यूजर्सी से  एयर इंडिया का विमान हैदराबाद के लिए रवाना। करीब 300 भारतीयों को लेकर आ रहा है विमान।


10 और   देश की सड़कों पर घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूर व उनके परिवारों की भूख बदहाली और रास्ते में मौत के दृश्य हैं हृदय विदारक व अति दुखद। केंद्र व राज्य सरकारें जिंदगी और मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू करें। मायावती ने किया ट्वीट।