होमगार्ड से घूस लेने वाले जिला कमांडेंट सस्पेंड


लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक भ्रष्टाचार के दोषी मुकेश कुमार, तत्कालीन जिला कमांडेंट, होमगार्ड बुलंदशहर को सेवा से निलंबित करने का आदेश दिया है.


बीते नवंबर वायरल वीडियो में मुकेश होमगार्ड स्वयं सेवकों की विभिन्न प्रकार की ड्यूटी के लिए रुपये लेकर अपने जेब में रखते हुये दिख रहे थे.


मामले की गंभीरता को देखते डिप्टी कमांडेंट जनरल, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ को जांच अधिकारी बनाया गया है .