आजमगढ़ के रौनापार थानाअंतर्गत कुरसौली यादव गांव के निवासी युवक द्वारा एस पी की केवल गाड़ी छू देने पर आग बबूला हो गए। एस पी पिटाई और गाली के बाद ...बोले जंगली कुत्ते हो तुम लोग,मुक़दमा करके जेल में ठूंस देंगे। ऐसा एक वीडियो एसएसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि पिछले हफ्ते रौनापार थाना अंतर्गत 10 वर्षीय बच्ची घायल अवस्था में मिली थी बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बच्ची के परिवार वाले इस घटना की रिपोर्ट लिखवना चाहते थे उनको अंदेशा था कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रभावित की गई है।
इसी संबंध में गांव के कुछ लोगों के साथ पीड़ित परिवार पुलिस कप्तान से मिलने आया था। लोगों का कहना था कि पुलिस कप्तान से उनकी सही से बात नहीं हो पाई है इस कारण से वह उनके रास्ते में इंतजार के लिए खड़े थे। तभी परिवार का एक युवक उनकी गाड़ी के सामने आ गया जो कि पुलिस कप्तान को नागवार गुजरा। पुलिस कप्तान ने उस नवयुवक को ना सिर्फ गाली दी बल्कि बाल पकड़कर खींचते हुए अपने ऑफिस तक ले गये।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसे ही अधिकारियों की दम पर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बता रहे हैं।
उधर आजमगढ़ के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह ट्विटर पर बयान जारी किया है कि जन सुनवाई के दौरान यह लोग मुझसे मिले थे मैंने कार्रवाई के आदेश दिए थे उसके बाद यह लोग कार्यालय से बाहर चले गए। जब मैं कार्यालय से बाहर निकला तो उसमें से एक लड़का मेरी कार के आगे लेट गया तथा कुछ लोगों द्वारा पत्थर मारने का प्रयास किया गया। जिस पर तत्काल मेरे द्वारा गाड़ी से उतर कर उसको हटाया गया तथा ऑफिस में ले जाकर उसको समझा बुझा कर छोड़ दिया गया।