सपा के गढ़ में योगी आदित्यनाथ ने मुखिया पर साधा निशाना


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद इटावा पहुंंच कर 454 करोड़ों 22 लाख की परियोजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इनमेंं से एक प्रमुख है 1942 बंंदियो की क्षमता वाला केंद्रीय कारागार। 272 लाखों रुपए की लागत से जनपद में बनी यह प्रदेश की चटनी सेंट्रल जेल होगी। 

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पहले मैंने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था आज उनका उद्घाटन करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल  के मुखिया के गृह जनपद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उनके ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में जिन योजना की घोषणा की थी उनके उद्घाटन करने का मौका जनता ने उनको उनकी गलत नीतियों के कारण हो नहीं दिया।

उन्होंने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के दौरान में आपके जनपद में आया था व्यवस्था देखी थी। कोरोना वॉरियर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को इससे निपटने के यथोचित निर्देश दिए थे। उस समय दूसरे दल के लोग होम आइसोलेशन में थे, वह केवल ट्विटर पर मौजूद थे ।


इस अवसर पर वित्त चिकित्सा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कारागार मंत्री जय कुमार जैकी व स्थानीय सांसद रामशंकर कठेरिया मौजूद रहे।