लखनऊ। पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर उस समय जबरदस्त लाठीचार्ज कर दिया जब वह शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर विरोध स्वरूप कैंडल मार्च कर रहे थे। यह लोग 1090 चौराहे से कैंडल मार्च निकले थे व मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने इनको सड़क पर वापस दौड़ाया व लाठीचार्ज कर दिया। बताते चलें कि यह मामला 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का है।
इन लोगों का कहना है कि
68500 की रिक्त 22000 सीट 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जोड़ी जाए। व सरकार
सुप्रीम कोर्ट के 137000 पद भरे जाने के आदेश का पालन करे।