नोएडा : सौरभ शर्मा पत्रकार प्रकरण


 #धर्मांधता 

न्यूज 18 के सौरभ शर्मा की पत्नी, अंकिता शर्मा का कथन,


"मैं नवरात्रि व्रत में नौ दिन तक उपवास पर थी, उसी दिन खत्म किए थे‌। ऐसे में हर कोई आराम करना चाहता है, अगले दिन बच्चों का स्कूल था। हमारे यहां से 50 मीटर दूरी पर यह जागरण चल रहा था। परेशान होकर हमने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस आई तो जागरण में मौजूद लोगों ने पुलिस के सामने ही मेरे पति के साथ गलत बर्ताव किया। मुझे पाकिस्तानी कहा गया। मेरे पति ने सिर्फ इतना कहा था कि रात 10 से ज्यादा बज गए हैं, इसे बंद कर दीजिए। पुलिस ने कुछ नहीं कहा और खड़ी देखती रही। जब हम वापस अपने घर आ रहे थे तभी लोगों ने हमारा पीछा किया। मेरे कपड़े उतारने और मेरे बच्चे को मारने के लिए कहा। हम यह सब देखकर भागे और हमें घर के सुरक्षाकर्मी ने बचाया। उन्होंने मुझसे कहा कि हम हिंदू नहीं, पाकिस्तानी हैं, हमें काट दिया जाना चाहिए। मैं रो रही थी। क्या आवाज उठाना गलत है? इसका मतलब तो यह हुआ कि अगर जीना है तो दूसरों की शर्तों पर जियो। हम स्वतंत्र नहीं हैं।"


इसके साथ Ambrish Kumar जी की टाइमलाइन से ली गयी यह पोस्ट भी पढ़े, 

■ 

पत्रकार सौरभ शर्मा बाभन हैं .सत्ता वाली मीडिया के पत्रकार हैं .नौ दिन व्रत रखा और जगराता की आवाज धीमी करने को कहा तो भीड़ से आवाज आई ,ये पाकिस्तानी है , मार डालो इसे। नोएडा एक्सटेंशन सुपरटेक इकोविलेज- 3 में रहने वाले पत्रकार सौरभ शर्मा पर फिर भीड़ ने हमला बोल दिया .कुछ समझे ,आप हिंदू भले हो ये हिंसक भीड़ आपको भी मार सकती है .मुसलमान को छोड़िए अब हिंदुओं की चिंता करिए तालिबानी हिंदू तैयार है ये न शुक्ला को छोड़ेगी न मिश्रा को .शर्मा तो सिर्फ झांकी है .

#vss

( वरिष्ठ पत्रकार लेखक विजय शंकर सिंह की फेसबुक वॉल से)