अधिकार सेना के विस्तार का हरदोई से होगा आगाज




लखनऊ,14 जुलाई। अधिकार सेना जनपद हरदोई में अपना पहला कार्यालय खोलकर संगठन के विस्तार का शुरुआत करेगी। इस अवसर पर अधिकार सेना के संयोजक आरटीआई एक्टिविस्ट एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर उपस्थित रहेंगे।
बताते चलें कि अमिताभ ठाकुर ने पिछले दिनों राजनीतिक संगठन बनाने की घोषणा की थी जिसको राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कराने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें उनको अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में अमिताभ ठाकुर ने बताया कि अपनी सरकारी सेवा के दौरान वह बाद में उन्होंने देश के नागरिकों के हित को सर्वोपरि माना है और इसको ध्यान में रखकर ही उन्होंने जीवन जिया है तथा आगे भी वह नागरिकों के हितों व अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
उनका कहना है कि वर्तमान परिदृश्य में राजनैतिक दल समाज के हरकारा के रूप में पेश आ रहे हैं जो लोगों को जाति -पाँत,  मजहब-मिल्कियत के जाल से निकलने नहीं दे रहे जिसमें नागरिकों के हित नक्कारखाने में तूती की आवाज की तरह गुम हो गए हैं। लेकिन उनको विश्वास है कि इस संचार व ग्लोबलाइजेशन के युग में यह सब बहुत दिनों तक नहीं चलेगा। क्योंकि देश की समझदार युवा व पढ़ी-लिखी पीढ़ी इन सब चीजों से ऊपर उठकर सोचने लगी है तथा उसे अपने नागरिक हितों का भान  होने लगा है।