अमिताभ ठाकुर की पार्टी "अधिकार सेना" का पहला जिला कार्यालय हरदोई में खुला

अधिकार सेना के जनपद हरदोई कार्यालय का जे के ग्रैंड रिसोर्ट के पास शुभारंभ हुआ।जिसका उद्घाटन अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अमिताभ ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह पार्टी अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आम नागरिकों के अधिकारों के लिए बनी है और उस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अधिकार सेना आगामी नगर निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव में भाग लेगी।

मीडिया से बातचीत में अमिताभ ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश की स्थिति यह है कि जवाबी कव्वाली जैसा माहौल चल रहा है जबकि बुनियादी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।लूलू मॉल में नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर हो रहे विवाद पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस तरह के विवाद बने रहें। अगर ये मुद्दे बने रहेंगे तो लोगों के जेहन में बुनियादी मुद्दे जैसे-बेरोजगारी, गरीबी और भ्रष्टाचार आदि नहीं आयेंगें। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि विपक्षी दल भी इस बात को पसंद करते हैं, जैसे जवाबी कव्वाली चल रही हो।


इस अवसर पर डॉ नूतन ठाकुर, राजेंद्र मिश्र के अलावा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। कार्यकारणीय इस प्रकार गठित की गई है।

अध्यक्ष- विमलेश शर्मा

उपाध्यक्ष- योगेंद्र कुमार, अतुल कुमार

महासचिव- जय राम मिश्रा, अमित शर्मा

प्रवक्ता-      कमल किशोर त्रिपाठी

कोषाध्यक्ष- समसुद्दीन खान

सचिव-     श्याम सिंह बधौरा, उदय राज

सदस्य-    रोशन, शोभित, नफीस, शिवदयाल 


इस अवसर पर मोहम्मद शादाब नन्हे  यादव, उपेंद्र कुमार राजन, राहुल, प्रमोद ज्ञानेंद्र,राम शरण गुप्ता, डॉक्टर राम प्रसाद, दीपू, उपेंद्र वर्मा, रामकुमार, अश्वनी वर्मा जितेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।