लखनऊ 18 अगस्त। बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी वी के शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया द्वारा की गई बदतमीजी व अन्य आपराधिक कृत्यों के मामले में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए।
अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने एक वक्तव्य जारी कर सरकार से ऐसी मांग की है। अपने वक्तव्य में उन्होंने यह भी कहा है कि अधिकार सेना भारतीय जनता पार्टी से यह आग्रह करती है कि यदि उचित समझे तो ऐसे तत्वों को पार्टी से बाहर करें।
बताते चलें कि बुलंदशहर के भाजपा अध्यक्ष द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के घर जाकर धमकाने व दुर्व्यवहार करने की घटना को लेकर उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है।