लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग व उसके बाद एक शिक्षण संस्था में लगी आग के संबंध में अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को आठ बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समुचित कार्रवाई हेतु मांग पत्र लिखा है।
पत्र में अमिताभ ठाकुर ने मांग की है कि दोनों घटनाओं के लिये डी जी फायर को उत्तरदायी मानते हुए निलंबित किया जाये एवं लखनऊ के चीफ फायर ऑफिसर को बर्खास्त किया जाए। साथ ही लेवाना होटल अग्नि कांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से व शिक्षण संस्था अग्नि कांड की जांच जिला जज लखनऊ से करायी जाए।
साथ ही उन्होंने मांग की है कि इन घटनाओं की जांच पन्द्रह दिन में पूरी की जाए व एक महीने के अंदर जांच पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा है कि कुछ समय पूर्व लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक जे ई द्वारा अवैध निर्माण के संबंध में धन उगाही की बात को सार्वजनिक करते हुए अपने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया था उस संबंध में प्रशासन ने क्या कार्रवाई की उसकी आख्या को सार्वजनिक किया जाए।
उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार द्वारा कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं।