लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस का चरित्र पिछले दिनों घटी दो घटनाओं से उजागर हुया है। रहिमाबाद पुलिस को रिश्वत न देने की वजह से एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली तो दूसरी तरफ दूसरे युवक ने पुलिस के एक दरोगा को रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़वा दिया।
बी के टी थाने के दरोगा प्रदीप पांडे ने आजाद अधिकार सेना के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह के खिलाफ एक जांच के मामले में 25 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
लक्ष्मीकांत सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन मैं कर दी थी। जिस पर एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की डिप्टी एसपी अर्चना की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।