लखनऊ, 27 जुलाई। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आज अपने घर के घर पर ही पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के खिलाफ अपने हाथ पैर व मुंह पर पट्टी बांधकर अपने घर पर ही धरने पर बैठ गए।
बताते चलें कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर को पीटे जाने के 2 महीने बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध स्वरूप वह आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अकेले ही डीजीपी कार्यालय के सामने हाथ पैर बांधकर वहां खड़े होकर उनका ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहे थे।
लेकिन सुबह ही पुलिस ने उनके घर पहुंच गए उनको डी जी पी कार्यालय जाने से मना कर दिया । तो वह अपने घर पर ही कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डी जी पी कार्यालय जाकर वह यह सांकेतिक संदेश देना चाह रहे थे कि पुलिस विभाग व्यापक लोकहित को ध्यान में न रख कर सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा है कि आज पुलिस द्वारा उनको रोके जाने की यह कार्रवाई भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में प्रदत्त स्वतंत्रता के अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है। मैं इसके विरुद्ध नियमानुसार इसके विरुद्ध नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही करूंगा।