अधिकार सेना का भाजपा पंचरत्न दिवस



अधिकार सेना पार्टी के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहना है कि जहां एक और विपक्ष नेताओं के विरुद्ध छोटी से छोटी बात में उनकी सदस्यता छीन लेने, रेड, एफआईआर सहित हर प्रकार की विधिक, प्रशासनिक और विधायी कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाती है, वहीं यदि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी सांसद, विधायक या नेता के विरुद्ध गंभीर से गंभीर आरोप लगते हैं तो पार्टी उस पर पूरी तरह से चुप बैठ जाती है।

यद्यपि इस संबंध में पूरे देश में सैकड़ो उदाहरण है किंतु आजाद अधिकार सेना इनमें से पांच चुनिंदा उदाहरण को ले रही है।

ये हैं असम मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, जिन के विरुद्ध पिछले कई वर्षों से लगातार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  जिन के विरुद्ध दिल्ली में हेट स्पीच देने का आरोप लगा, सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिनपर अत्यंत गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी जिनके विरुद्ध लखीमपुर खीरी में हत्या के आरोप है और सांसद रमेश विधूड़ी जिनके द्वारा पिछले दिनों संसद में सांसद दानिश अली को सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे गए।

 भाजपा ने इन मामलों में भी कोई कार्रवाई करने की जगह अब तक उनका बचाव ही किया है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन नेताओं को भाजपा के पंचरत्न के रूप में प्रस्तुत करते हुए आजाद अधिकार सेना कल प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी।